Trending Nowशहर एवं राज्य

SHARMISHTHA PANOLI ARREST CONTROVERSY : शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर कोलकाता पुलिस की सफाई

SHARMISHTHA PANOLI ARREST CONTROVERSY : Kolkata Police’s clarification on the arrest of Sharmistha Panoli

कोलकाता। SHARMISHTHA PANOLI ARREST CONTROVERSY इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर कोलकाता पुलिस ने सफाई दी है। पुलिस का कहना है कि शर्मिष्ठा को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करने की बातें पूरी तरह भ्रामक और गलत हैं।

SHARMISHTHA PANOLI ARREST CONTROVERSY पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मुद्दे पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शर्मिष्ठा ने एक ऐसा पोस्ट किया था, जो धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहा था।

SHARMISHTHA PANOLI ARREST CONTROVERSY कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स यह गलत जानकारी फैला रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने पर एक लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। यह बात पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।”

SHARMISHTHA PANOLI ARREST CONTROVERSY पुलिस ने अपने बयान में कहा, “राष्ट्रीय गर्व और देशभक्ति व्यक्त करना हर नागरिक और संस्था का अधिकार और कर्तव्य है। कोलकाता पुलिस भी इससे अलग नहीं है और देश के नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है।”

SHARMISHTHA PANOLI ARREST CONTROVERSY पुलिस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिम्मेदारी से काम करें और ऐसे किसी भी भड़काऊ बयान या हरकत से बचें, जिससे देश के दुश्मनों को फायदा पहुंच सके।

 

 

Share This: