ASIAN ATHLETICS CHAMPIONSHIP : छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

ASIAN ATHLETICS CHAMPIONSHIP : Animesh Kujur of Chhattisgarh created history, won bronze medal in Asian Athletics Championship
जशपुर, 02 जून 2025। ASIAN ATHLETICS CHAMPIONSHIP छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के घुइटागर गांव के रहने वाले 21 वर्षीय युवा धावक अनिमेष कुजूर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का नाम रोशन किया है। अनिमेष ने पुरुषों की 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस रेस को महज 20.32 सेकंड में पूरा कर अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ डाला। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ समय 20.40 सेकंड था, जो उन्होंने कोच्चि में बनाया था।
प्रतियोगिता में जापान के तोवा उजावा ने 20.12 सेकंड में स्वर्ण पदक, जबकि सऊदी अरब के अब्दुल अताफी ने 20.31 सेकंड में रजत पदक जीता। अनिमेष का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीटों के बीच सबसे बेहतर रहा।
जीत के बाद अनिमेष की प्रतिक्रिया
ASIAN ATHLETICS CHAMPIONSHIP जीत के बाद अनिमेष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “शुरुआत इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन अच्छी कर्व रनिंग ने मुझे एशियाई मीट में पदक जीतने में सक्षम बनाया।”
अनिमेष कुजूर की शिक्षा-दीक्षा और संघर्ष
ASIAN ATHLETICS CHAMPIONSHIP अनिमेष के पिता अमृत कुजूर और मां रीना कुजूर हैं। अनिमेष अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके छोटे भाई का नाम अनिकेत कुजूर है। अनिमेष की पढ़ाई कई जगहों पर हुई क्योंकि उनके पिता की नौकरी के कारण उनका कई बार ट्रांसफर हुआ।
उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा महासमुंद जिले के वेडनर मिशन स्कूल से पूरी की।
पांचवीं के बाद कांकेर के सेंट माइकल स्कूल में पढ़ाई की।
एथलेटिक्स में छत्तीसगढ़ की नई पहचान
ASIAN ATHLETICS CHAMPIONSHIP अनिमेष का यह मेडल छत्तीसगढ़ और भारत के लिए गर्व का क्षण है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है।