CBI ARRESTS ED OFFICER : 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा ED का उप निदेशक चिंतन रघुवंशी

CBI ARRESTS ED OFFICER : ED Deputy Director Chintan Raghuvanshi caught taking bribe of Rs 20 lakh
भुवनेश्वर, 30 मई 2025। CBI ARRESTS ED OFFICER भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी भुवनेश्वर में की गई, जहां रघुवंशी एक हाई-प्रोफाइल खनन मामले में कथित तौर पर हेरफेर कर रहे थे।
CBI सूत्रों के अनुसार, रघुवंशी पर 50 लाख रुपये की कुल रिश्वत सौदे का आरोप है, जिसमें से 20 लाख रुपये की पहली किश्त स्वीकार करते हुए उन्हें पकड़ा गया। गुरुवार देर रात से शुरू हुई 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को उनकी औपचारिक गिरफ्तारी की गई। इसके बाद उन्हें कैपिटल अस्पताल में अनिवार्य चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया।
क्या है पूरा मामला?
CBI ARRESTS ED OFFICER जानकारी के मुताबिक, रघुवंशी एक बड़े खनन घोटाले की जांच को प्रभावित करने के लिए कथित तौर पर कुछ खनन संचालकों से रिश्वत ले रहे थे। CBI को इस संबंध में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद रघुवंशी की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई और जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
जांच एजेंसियों में मचा हड़कंप
CBI ARRESTS ED OFFICER ईडी के वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी से केंद्रीय एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह मामला जांच एजेंसियों के भीतर भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है। हालांकि CBI और ED की ओर से इस गिरफ्तारी पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।