Trending Nowशहर एवं राज्य

TRUMP WARNING : अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग नहीं की तो सैमसंग पर भी लगेगा 25% टैरिफ, ट्रंप की चेतावनी !

TRUMP WARNING : If manufacturing is not done in America, 25% tariff will be imposed on Samsung as well, Trump warns!

वाशिंगटन, 24 मई 2025। TRUMP WARNING अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए चेतावनी दी है कि देश के बाहर बने सभी स्मार्टफोन्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप के इस बयान से एपल, सैमसंग समेत कई टेक कंपनियों में खलबली मच गई है। ट्रंप ने साफ कर दिया कि अगर स्मार्टफोन अमेरिका में बनेंगे, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा, लेकिन अगर वे भारत या अन्य किसी देश में बनकर अमेरिका आएंगे, तो उन पर भारी टैक्स देना होगा।

ट्रंप ने दी टिम कुक को चेतावनी

TRUMP WARNING ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने पहले ही एपल के सीईओ टिम कुक को अपनी मंशा बता दी थी। ट्रंप ने कहा, “मैंने टिम कुक से कहा था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन यहीं पर बनेंगे। अगर वे भारत या कहीं और बनाए जाते हैं, तो एपल को अमेरिका को 25% का टैरिफ देना होगा।”

TRUMP WARNING ट्रंप का यह बयान एपल के भारत में बढ़ते निवेश के बाद आया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, ट्रंप एपल की चीन से भारत में आईफोन प्रोडक्शन शिफ्ट करने की योजना से नाखुश हैं। ट्रंप ने कहा, “भारत जाना ठीक है, लेकिन अगर अमेरिका में बेचोगे, तो बिना टैरिफ के नहीं बेच सकते।”

सिर्फ एपल ही नहीं, सैमसंग भी दायरे में

ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि यह पॉलिसी सिर्फ एपल तक सीमित नहीं रहेगी। सैमसंग और अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी इस नियम के दायरे में आएंगी। उन्होंने कहा कि यदि ये कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगी, तो टैरिफ से छूट मिलेगी।

उपभोक्ताओं पर असर: महंगे हो सकते हैं आईफोन

TRUMP WARNING ट्रंप की इस चेतावनी का सीधा असर अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है। अगर कंपनियां 25% टैरिफ चुकाती हैं, तो स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ सकती हैं और अमेरिकी नागरिकों को आईफोन और अन्य डिवाइस के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

एपल ने कहा- भारत में निवेश जारी रहेगा

ट्रंप की चेतावनी के बावजूद एपल ने अपने भारत निवेश की योजनाओं में बदलाव न करने की बात कही है। एपल का कहना है कि वह भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाता रहेगा।

TRUMP WARNING अब देखना यह होगा कि ट्रंप की इस धमकी के बाद टेक कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने का फैसला करती हैं या फिर टैरिफ चुकाने का विकल्प चुनती हैं।

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: