Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई चिंता, 6 मई तक अलर्ट जारी

CG WEATHER ALERT : Weather changed in Chhattisgarh, strong storm, rain and hailstorm increased concern, alert issued till May 6

रायपुर, 4 मई 2025। CG WEATHER ALERT  छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम ने अचानक करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजर रही ट्रफ लाइन के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने इस स्थिति को लेकर 6 मई तक अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

राजधानी रायपुर में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

CG WEATHER ALERT  शनिवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम ने अचानक रुख बदला। दोपहर बाद आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में ओले भी गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रायपुर में अधिकतम तापमान 39.9°C और न्यूनतम तापमान 26.5°C रहा। हवाओं की रफ्तार 50–60 किमी/घंटा तक रही।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी बदला मौसम

सरगुजा: अधिकतम तापमान 36.2°C और न्यूनतम 22.4°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से नीचे रहा।

बिलासपुर: प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 40°C तक पहुंचा। शाम को आंधी और हल्की बारिश ने राहत दी।

दुर्ग: 38.6°C अधिकतम और 22°C न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। यहां भी तेज हवा और बारिश का असर देखा गया।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: दिन का तापमान 35.5°C और रात का 23°C रहा, साथ ही ओलावृष्टि की खबरें सामने आईं।

अगले तीन दिन ऐसे ही रह सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में अंधड़, गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन दोपहर बाद राहत मिल सकती है।

मई में इस तरह का मौसम कोई नई बात नहीं

CG WEATHER ALERT  विशेषज्ञों का कहना है कि मई में ऐसे सिस्टम पहले भी बने हैं। वर्ष 2021 में रायपुर में 10 मई को ही 57 मिमी बारिश हुई थी। समुद्र से आने वाली नम हवाओं के कारण मई की शुरुआत में यह स्थिति बनती है और मानसून की आमद के संकेत भी देती है।

सावधानी बेहद जरूरी

CG WEATHER ALERT  वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसानों, ग्रामीणों और खुले स्थानों में काम करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। बिजली गिरने और तेज हवाओं के खतरे को नजरअंदाज न करें। मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।

 

 

Share This: