BHARATMALA LAND ACQUISITION : भू-अर्जन की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड, 15 मई तक दर्ज करा सकते हैं दावा-आपत्ति

BHARATMALA LAND ACQUISITION : Land acquisition information uploaded on website, claim and objection can be filed till 15 May
रायपुर, 1 मई 2025। BHARATMALA LAND ACQUISITION रायपुर जिले के भारतमाला परियोजना के अंतर्गत किए गए भू-अर्जन से संबंधित जानकारी अब जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह जानकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं भू-अर्जन अधिकारी अभनपुर और आरंग से प्राप्त निर्धारित प्रपत्रों के आधार पर दी गई है।
दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 15 मई
BHARATMALA LAND ACQUISITION अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी आम नागरिक को भू-अर्जन से संबंधित कोई आपत्ति या दावा प्रस्तुत करना है, तो वह 15 मई 2025 तक एसडीएम कार्यालय अभनपुर या आरंग, अथवा भू-अर्जन अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
पारदर्शिता के लिए उठाया गया कदम
BHARATMALA LAND ACQUISITION अधिकारियों के अनुसार, इस प्रक्रिया का उद्देश्य भू-अर्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और प्रभावित नागरिकों को पूरा अवसर देना है कि वे समय रहते अपनी आपत्तियाँ दर्ज करा सकें।