Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

PAKISTAN NSC INDIA RESPONSE : भारत के सख्त कदमों से तिलमिलाया पाकिस्तान, NSC बैठक के बाद दी गीदड़ भभकी – ‘पानी रोका तो युद्ध मानेंगे’

PAKISTAN NSC INDIA RESPONSE : Pakistan got agitated by India’s strict measures, gave a blatant threat after the NSC meeting – ‘If water is stopped, we will face war’

नई दिल्ली। PAKISTAN NSC INDIA RESPONSE जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के सख्त फैसलों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत द्वारा देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार की खबर के बाद पाकिस्तान ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की आपात बैठक बुलाई।

बैठक के मुख्य बिंदु –

PAKISTAN NSC INDIA RESPONSE प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारत की कार्रवाईयों पर चर्चा की गई और कई कड़े फैसले लिए गए। पाकिस्तान की NSC ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रोकने की कोशिश को पूरी तरह अस्वीकार करते हुए कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संधि है और इसे भारत अकेले निलंबित नहीं कर सकता। पाकिस्तान ने यह भी चेतावनी दी कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोका, तो यह युद्ध की कार्यवाही मानी जाएगी।

भारत पर आरोप और धमकी –

PAKISTAN NSC INDIA RESPONSE पाकिस्तान ने भारत पर यूएन प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन, आतंकवाद फैलाने और कश्मीर में अत्याचार का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वह भारत से हुए शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का अधिकार रखता है।

पाकिस्तान के फैसले –

वाघा बॉर्डर तत्काल बंद, आवाजाही पर रोक।

SAARC वीज़ा योजना के तहत भारतीयों को जारी सभी वीज़ा रद्द, सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट।

भारत के सैन्य सलाहकारों को अवांछित घोषित कर 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश।

भारतीय उच्चायोग स्टाफ की संख्या 30 तक सीमित।

भारतीय एयरलाइनों के लिए एयरस्पेस बंद।

भारत के साथ हर तरह का व्यापार तत्काल बंद, चाहे वो किसी तीसरे देश के माध्यम से हो।

पाकिस्तानी सेना का दावा –

PAKISTAN NSC INDIA RESPONSE पाकिस्तान ने दावा किया कि उसकी सेना पूरी तरह तैयार है और देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है। साथ ही, भारत की कार्रवाइयों को ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ की पुष्टि बताते हुए क़ायद-ए-आज़म जिन्ना के विचारों को प्रासंगिक बताया।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: