SEEMA HAIDER PAKISTANI VISA : पहल्गाम हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला: पाक नागरिकों के वीजा रद्द, सीमा हैदर का मामला फिर सुर्खियों में

SEEMA HAIDER PAKISTANI VISA : India’s big decision after Pahalgam attack: Visas of Pakistani citizens cancelled, Seema Haider’s case in headlines again
SEEMA HAIDER PAKISTANI VISA जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस फैसले के बाद सीमा हैदर का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
गौरतलब है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थीं और उत्तर प्रदेश के युवक सचिन मीणा से विवाह करके रघुपुर गांव में अपने ससुराल में रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक बच्ची को जन्म भी दिया है।
SEEMA HAIDER PAKISTANI VISA सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बयान जारी कर बताया कि सीमा का मामला अन्य पाकिस्तानी नागरिकों से अलग है। उनके सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं, और उनकी याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। एपी सिंह के अनुसार सीमा को उत्तर प्रदेश की अदालत से जमानत मिली थी और वह सभी कानूनी शर्तों का पालन कर रही हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि सीमा और उनके परिवार को पाकिस्तान समर्थित तत्वों से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं और इसकी शिकायतें समय-समय पर दर्ज कराई गई हैं। एपी सिंह ने कहा कि सीमा भारत में शरण के आधार पर रह रही हैं और उन्हें भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर पूर्ण भरोसा है।
SEEMA HAIDER PAKISTANI VISA इस बीच, सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने अपील की है कि सीमा को पाकिस्तान वापस भेजा जाए। गुलाम हैदर ने कहा, “मैं दो साल से अपने बच्चों के लिए तरस रहा हूं। अगर सीमा को पाकिस्तान नहीं भेज सकते, तो उसे भारत में ही सजा दो। उसके मददगार वकील एपी सिंह को शर्म आनी चाहिए।”