Vaibhav Suryavanshi News: कौन है वैभव सूर्यवंशी … जिसके डेब्यू मैच में गरजा बल्ला, 14 साल की उम्र में क्रिकेट में मचाई सनसनी

Vaibhav Suryavanshi News: 14 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल करियर में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर चला। उन्होंने पहले ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। यकीन नहीं होगा लेकिन आईपीएल के टी20 लीग में यह कारनामा बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार (19 अप्रैल) को कर दिखाया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपनी बैटिंग से सनसनी मचा दी.
डेब्यू मैच चला बल्ला
Vaibhav Suryavanshi News: बता दें की नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद 14 साल 23 दिन की आयु में वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग करने का मौका मिल गया. उन्हें इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में उतारा. वैभव ने उतरते इस मौके को दोनों हाथों से लपका. वह 20 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. एडेन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया. बता दें कि उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मारा छक्का
Vaibhav Suryavanshi News: वैभव ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर भारत के अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मार दिया. यह आईपीएल इतिहास में उनकी पहली गेंद थी. इसके बाद दूसरे ओवर में भारत के लिए खेल चुके आवेश खान बॉलिंग करने आए. उनका स्वागत भी वैभव ने सिक्स के साथ किया. वैभव ने तीसरा छक्का आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश राठी को मारा.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
Vaibhav Suryavanshi News: 27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव इस साल के आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी. अपने डेब्यू के दौरान वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए.
पिता ने घर के पीछे बनाया ग्राउंड
Vaibhav Suryavanshi News: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी के ऊपर महज 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट का बुखार चढ़ा. उनके पिता संजीव ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखा और घर के पीछे छोटा सा ग्राउंड बनाने का फैसला किया. 9 साल की उम्र में समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया. जिसके बाद वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने से सीनियर बॉलर्स के भी धागे खोल दिए.