
रायपुर: राजधानी में सोमवार को दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हुआ। आईबी गु्रप के इस आयोजन में पूरे देश के विशेषज्ञों के साथ छत्तीसगढ़ के व्यापारी और किसान शामिल हुए। इसमें वर्ष 2035 तक भारत में प्रोटीन की कमी को दूर करने और छत्तीसगढ़ को देश का पहला प्रोटीन हब बनाने का संकल्प लिया गया। आईबी गु्रप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गु्रप ने 2035 तक विकसित पोल्ट्री राष्ट्र के संकल्प के जरिए विकसित भारत की मुहिम अपने योगदान का रोड मैप तैयार किया है।
मैनेजिंग डायरेक्टर अली ने कहा कि हमारा मकसद गांव में रहकर गांव का विकास और छत्तीसगढ़ को देश का पहला प्रोटीन हब बनाना है। इसी लक्ष्य के साथ पोल्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजनक किया गया है। इसमें पोल्ट्री विशेषज्ञ पोल्ट्री उत्पादन की नई तकनीक और मुनाफा जैसे मुद्दों पर किसानों को जानकारी देंगे। विकसित पोल्ट्री से हम देश में प्रोटीन की कमी को खत्म कर सभी को स्वस्थ बनाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में गु्रप की डायरेक्टर जोया आफरीन आलम भी मौजूद रहीं।