Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : ACP-DSP का थोक में तबादला, देखें लिस्ट ..

TRANSFER BREAKING : Bulk transfer of ACP-DSP, see list ..

चंडीगढ़, 6 अप्रैल। TRANSFER BREAKING पंजाब में पुलिस महकमे में एक ही दिन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने शनिवार को 11 आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 97 पुलिस अफसरों को नए चार्ज के साथ नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही 65 डीएसपी और एसीपी रैंक के अधिकारियों का तबादला भी किया गया है।

इस फैसले को राज्य की कानून-व्यवस्था मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया कदम बताया जा रहा है।

TRANSFER BREAKING तबादलों की बड़ी बातें –

11 आईपीएस अधिकारियों को नई जगहों पर पोस्टिंग मिली है। इनमें जिला पुलिस प्रमुख से लेकर स्पेशल यूनिट्स में तैनात अफसर शामिल हैं।

21 पंजाब पुलिस सेवा (PPS) रैंक के अधिकारियों को भी बदला गया है।

65 डीएसपी/एसीपी को नए थानों, सब-डिवीजन या शाखाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह फेरबदल मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर किया गया है।

TRANSFER BREAKING प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया –

संवेदनशील जिलों में कुशल और अनुभवी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करना।

कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाना।

आंतरिक सुरक्षा और नशा तस्करी जैसे मामलों से निपटने के लिए बेहतर समन्वय।

TRANSFER BREAKING तबादलों की सूची –

सरकार की ओर से तबादलों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है, जिसमें हर अधिकारी का नाम, पुरानी पोस्टिंग और नई नियुक्ति का स्थान उल्लेखित है।

TRANSFER BREAKING तबादला सूची देखने के लिए क्लिक करें –

 

 

Share This: