PM MODI PRIVATE SECRETARY : IFS निधि तिवारी बनीं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी, जानिए उनके बारें में …..

PM MODI PRIVATE SECRETARY: IFS Nidhi Tiwari becomes PM Modi’s private secretary, know about her…..
नई दिल्ली। वाराणसी की रहने वाली भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं और इससे पहले पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं। 29 मार्च को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके प्रमोशन को मंजूरी दी।
विदेश मंत्रालय से पीएमओ तक का सफर
निधि तिवारी 2022 में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात हुई थीं। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां संभाल रही थीं। उनके बेहतरीन काम को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में प्रमोशन दिया गया है।
पीएमओ में निभाएंगी अहम भूमिका
निधि तिवारी अब पीएम मोदी के कार्यक्रमों के समन्वय, बैठकों के आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों से संपर्क जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालेंगी। उनके वेतन को पे मैट्रिक्स स्तर-12 के अनुसार तय किया गया है।
महिला सशक्तीकरण का उदाहरण
पीएमओ में पहले भी कई महिला अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, और निधि तिवारी की नियुक्ति भी महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक मजबूत संदेश है। इसके अलावा, वह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आती हैं, जिससे यह नियुक्ति और भी खास हो जाती