DELHI BUDGET 2025 : दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक बजट पेश, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

DELHI BUDGET 2025 : Delhi government presents historic budget, provision of Rs 1 lakh crore for financial year 2025-26
नई दिल्ली, 25 मार्च। DELHI BUDGET 2025 दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को पेश किया। यह बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 31.5% अधिक है। गुप्ता ने इसे “ऐतिहासिक बजट” करार देते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार और अक्षमता का दौर खत्म हो गया है।”
बजट के प्रमुख प्रावधान –
DELHI BUDGET 2025 पूंजीगत व्यय को दोगुना कर 28,000 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे सड़क, सीवर प्रणाली और जल आपूर्ति सहित बुनियादी ढांचे का विकास होगा।
बिजली, सड़क, पानी और परिवहन समेत 10 प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में बेहतर परिवहन संपर्क के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना: पात्र महिलाओं को ₹2,500 प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए।
स्वास्थ्य सेवा : ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 2,144 करोड़ रुपये आवंटित।
DELHI BUDGET 2025 गौरतलब है कि 26 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार ने बजट पेश किया है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) को हराकर सत्ता में वापसी की थी।