DMF SCAM BAIL REJECTED : ईओडब्ल्यू में दर्ज डीएमएफ घोटाले में सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिका खारिज

DMF SCAM BAIL REJECTED : Bail plea of Saumya Chaurasia and Suryakant Tiwari rejected in DMF scam registered in EOW
रायपुर। DMF SCAM BAIL REJECTED डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) घोटाले में फंसे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिका सोमवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। दोनों की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया था कि उनका इस घोटाले से कोई संबंध नहीं है और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) उन्हें बेवजह परेशान कर रही है।
DMF SCAM BAIL REJECTED कोर्ट ने कहा – जमानत से प्रभावित हो सकते हैं साक्ष्य
ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में दलील दी कि सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी की जमानत से मामले की जांच प्रभावित हो सकती है। इसी आधार पर कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि इस डीएमएफ घोटाले में पहले ही निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, उनकी सहयोगी माया वारियर और एनजीओ सचिव मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
DMF SCAM BAIL REJECTED ईओडब्ल्यू की जांच जारी, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
ईओडब्ल्यू की टीम लगातार इस घोटाले की परतें खोल रही है। अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस मामले में और भी बड़े नामों पर शिकंजा कसा जा सकता है।