RAKESH TIKAIT IN CG : कर्ज में डूबे किसान ने लगाया फांसी, राकेश टिकैत बोले – सरकार जिम्मेदार!

RAKESH TIKAIT IN CG : Debt-ridden farmer commits suicide, Rakesh Tikait says – government is responsible!
महासमुंद, 17 मार्च 2025। RAKESH TIKAIT IN CG छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम सिंघनपुर में कर्ज और सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसान पुरण निषाद (55) ने खेत में नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग भी की।
RAKESH TIKAIT IN CG कर्ज और फसल संकट बना आत्महत्या की वजह –
मृतक किसान के पास लगभग 2.75 एकड़ स्वयं की कृषि भूमि थी, और इसके अलावा 2 एकड़ जमीन बटाई पर लेकर खेती करता था। इस साल उसने रबी फसल के तहत धान की खेती की थी, लेकिन सिंचाई की समस्या से परेशान था।
केसीसी कर्ज : ₹1.55 लाख (ग्रामीण बैंक, झलप)
साहूकारी कर्ज : ₹2 लाख
सिंचाई संकट : पुराने बोरवेल में मोटर पंप फंस जाने के कारण नया पंप लगाया गया, लेकिन बिजली की लो वोल्टेज की वजह से पर्याप्त सिंचाई नहीं हो सकी, जिससे फसल सूखने लगी।
कर्ज चुकाने की चिंता और फसल बर्बाद होने की आशंका के चलते किसान मानसिक तनाव में था।
RAKESH TIKAIT IN CG टिकैत बोले- सरकार करे मदद –
राकेश टिकैत ने पीड़ित किसान की पत्नी पंचवती निषाद और बेटों कुलेश्वर निषाद व टिकेश्वर निषाद से मुलाकात कर दुख साझा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय किसान यूनियन इस मामले को लेकर सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करेगी।
RAKESH TIKAIT IN CG किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा महासमुंद –
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने भारतीय किसान यूनियन के ये नेता भी पहुंचे :
चौधरी अरनसिंह (बुलंदशहर जिला अध्यक्ष)
प्रवीण क्रांति (छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी)
कृष्णा नरवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष)
तेजराम विद्रोही (महासचिव)
जागेश्वर जुगनू चंद्राकर (महासमुंद जिला पंचायत सदस्य)
RAKESH TIKAIT IN CG किसान संगठन ने सरकार से मांग की है कि इस दुखद घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और कर्ज माफी दी जाए।