GOLD RATE IN INDIA : सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा दाम …

GOLD RATE IN INDIA : Record jump in the price of gold, price reaches historical level …
नई दिल्ली, 16 मार्च। GOLD RATE IN INDIA शादी के सीजन से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सोने का दाम अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचते हुए 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा है। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जिससे आम ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है।
GOLD RATE IN INDIA शादी के सीजन में बढ़ी डिमांड, कीमतों में आया उछाल –
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के चलते भारतीय बाजारों में भी सोना महंगा हो गया है। वहीं, शादी के सीजन के कारण मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे दाम और चढ़ गए हैं।
GOLD RATE IN INDIA क्या है महंगे सोने की वजह? –
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती – वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट – इससे सोने का आयात महंगा हो गया है।
शादी सीजन में बढ़ी मांग – खरीदारी बढ़ने से सोने के दाम ऊपर चले गए हैं।
मुद्रास्फीति और निवेश बढ़ा – सुरक्षित निवेश के रूप में लोग सोने में पैसा लगा रहे हैं।
GOLD RATE IN INDIA ग्राहकों को झटका, ज्वेलर्स की बढ़ी बिक्री –
सोने की बढ़ती कीमतों से आम ग्राहक परेशान हैं, लेकिन ज्वेलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। ज्वेलर्स का कहना है कि लोग अभी भी भारी संख्या में सोना खरीद रहे हैं, क्योंकि आगे कीमतें और बढ़ सकती हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो आने वाले दिनों में सोने के दाम 92,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं।