Dismissed B.Ed Assistant Teachers Strike: बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों में आक्रोश, फिर बड़ी संख्या में शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

Dismissed B.Ed Assistant Teachers Strike: रायपुर। राजधानी रायपुर में बीएड सहायक शिक्षकों का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर देखने को मिल रहा है। तूता माना धरना स्थल पर बड़ी संख्या में शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वे सरकार से समायोजन की मांग कर रहे हैं और अपनी नौकरी बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने 2600 बीएड सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था। इसके विरोध में शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें फिर से स्कूलों में नियुक्त किया जाए और उनकी आजीविका को सुरक्षित रखा जाए।
बर्खास्त शिक्षकों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। शिक्षकों का यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। बीएड सहायक शिक्षकों की मांग हैं की सरकार सभी बर्खास्त शिक्षकों को पुनः नियुक्त करे। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए ठोस नीति बनाई जाए।