IIT RANCHI HACKING CLAIM : सैम पित्रोदा का ‘हैकिंग’ दावा फेल! शिक्षा मंत्रालय ने बताया झूठा

IIT RANCHI HACKING CLAIM: Sam Pitroda’s ‘hacking’ claim fails! Education Ministry called it a lie
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पित्रोदा ने दावा किया था कि आईआईटी रांची के छात्रों से डिजिटल संवाद के दौरान हैकिंग कर आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की गई। लेकिन शिक्षा मंत्रालय ने उनके इस दावे को झूठा और भ्रामक बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
शिक्षा मंत्रालय का पलटवार
– मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि रांची में आईआईटी (IIT) नामक कोई संस्थान ही नहीं है। ऐसे में आईआईटी रांची में भाषण देने का सवाल ही नहीं उठता।
– सरकार ने बताया कि रांची में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) जरूर है, लेकिन संस्थान की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि सैम पित्रोदा को किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था।
– मंत्रालय ने पित्रोदा के दावे को अज्ञानता और गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी करार दिया, जिससे देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।
हैकिंग और आपत्तिजनक सामग्री का दावा बेबुनियाद?
22 फरवरी को सैम पित्रोदा ने कहा था कि वह सैकड़ों छात्रों को संबोधित कर रहे थे, तभी किसी ने कार्यक्रम को हैक कर अश्लील वीडियो प्रसारित किए। अब शिक्षा मंत्रालय ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं।
सरकार की चेतावनी, कानूनी कार्रवाई संभव
– मंत्रालय ने इस मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर किसी ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश की, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
– अभी तक सैम पित्रोदा की ओर से कोई सफाई नहीं आई है, लेकिन उनके दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।