RAIPUR BREAKING : माना बाल संप्रेषण गृह से 4 नाबालिग फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

RAIPUR BREAKING: 4 minors absconding from Mana Child Communication Home, questions raised on security arrangements
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेषण गृह से मंगलवार रात चार नाबालिग फरार हो गए। सुरक्षा में भारी लापरवाही के चलते संप्रेषण गृह प्रबंधन ने अब तक पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे भागने के तरीके की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, मौखिक सूचना मिलते ही माना पुलिस ने नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी है।
कैसे भागे नाबालिग?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुई। चारों नाबालिगों ने रात के भोजन के बाद मौका पाकर संप्रेषण गृह से भागने की योजना को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय कर्मचारी मौजूद थे, फिर भी सुरक्षा में चूक हुई और आरोपी फरार होने में सफल रहे।
तीन रायपुर, एक ओडिशा का रहने वाला
फरार हुए चारों नाबालिग गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी थे। इनमें से तीन रायपुर के निवासी हैं, जबकि एक ओडिशा का है। घटना के बाद जब संप्रेषण गृह में गिनती की गई, तब फरार होने की जानकारी मिली।
सुरक्षा को लेकर फिर सवाल
बाल संप्रेषण गृह से पहले भी नाबालिगों के भागने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बार भी गंभीर मामलों के आरोपियों के फरार होने से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।