chhattisagrhTrending Now

डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी के घने जंगलों में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीमें मौके पर

डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी के घने जंगलों में बुधवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस आग के कारण दूर-दूर तक धुएं का गुबार छा गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहाड़ी पर दूर से तेज़ लाइट जैसी चमक दिखाई दी, लेकिन करीब से देखने पर वहां आग की लपटें भड़कती नजर आईं। आग इतनी विकराल है कि इसे शहर के विभिन्न हिस्सों से भी साफ देखा जा सकता है।

बता दें कि पहाड़ी में आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। इस घटना से मंदिर आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालात पर नज़र रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आगजनी के कारण पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

birthday
Share This: