
FIRING IN RAIPUR: Panic due to firing in Raipur, Congress leader shot
रायपुर। राजधानी रायपुर के कोटा स्थित चांदनी चौक में आधी रात को फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। यह घटना कांग्रेस प्रत्याशी की पार्षद चुनाव में जीत के बाद जश्न के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि ओशियन डिफेंस अकादमी के संचालक नंदकिशोर ने विजय जुलूस के दौरान हुए शोर-शराबे से नाराज होकर एयरगन से फायर कर दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश चंद्राकर घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अकादमी पर किया पथराव
फायरिंग की घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश में अकादमी संचालक के घर पर पथराव कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। आरोपी नंदकिशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है और पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
पीड़ित ने पलटा बयान, कहा— फायरिंग नहीं हुई
पुलिस के मुताबिक, 18 फरवरी की रात करीब 11:30 बजे भूपेश चंद्राकर ने पुलिस को सूचना दी कि अकादमी संचालक ने एयरगन से फायर किया, जिससे वह घायल हो गए। लेकिन जब उनसे एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया, तो उन्होंने अपने बयान से पलटी मार ली।
पीड़ित ने कहा, “रात में जब हम कोटा फैक्ट्री में खाना खा रहे थे, तभी ओशियन अकादमी के संचालक ने हल्ला करने से मना किया और विवाद हो गया। इसी दौरान पटाखे जैसी आवाज आई, जिससे मुझे लगा कि मुझ पर एयरगन से फायर हुआ है। बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और अब हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।”
हालांकि, पुलिस ने अकादमी संचालक नंदकिशोर के खिलाफ अलग से जांच जारी रखने की बात कही है।
चुनाव से पहले भी रायपुर में हुई थी फायरिंग
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर में फायरिंग की घटना सामने आई हो। चुनाव से ठीक एक दिन पहले, 11 फरवरी की रात, गोलबाजार के मटका लाइन इलाके में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दो युवकों ने खुलेआम फायरिंग कर दी थी।
मौदहापारा निवासी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम की कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद टप्पू ने पिस्टल निकालकर दो राउंड हवाई फायर कर दिया। इस दौरान कलीम भी लोगों से गालीगलौज कर रहा था।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों को रातभर में गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि टप्पू ने पिस्टल यूपी से मंगवाई थी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से बढ़ी चिंता
रायपुर में चुनाव से पहले और बाद में हो रही फायरिंग की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इन मामलों में सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है, लेकिन बार-बार हो रही वारदातें शहर में अवैध हथियारों की मौजूदगी को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं।