इस तारीख को दुर्गा कॉलेज के पुराने छात्र जुटेंगे, स्थापना का हीरक जयंती वर्ष जोर-जोर से मन की मनाने की तैयारी
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/durga-collage-1-3865049448.jpg)
रायपुर । छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने कॉलेज में से एक दुर्गा कॉलेज इस साल अपना 75 वां हिरक जयंती वर्ष मना रहा है । इस मौके पर अल्युमिनियम एसोसिशन और पुराने छात्रों के द्वारा स्थापना से लेकर अब तक के छात्रों के मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व योगेश अग्रवाल ने बताया कि 16 फरवरी रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पूर्व प्रोफेसर और पुराने विशिष्ट छात्रों का सम्मान किया जाएगा और उनके अनुभव भी सुन जाएंगे ।
पुरानी यादों को याद करते हुए पुराने छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी चल रही है। इसमें पुराने छात्रों में विशिष्ठ के रूप में प्रमुख रूप से सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व सांसद और विधायक सुनील सोनी , पूर्व विधायक देव जी पटेल , पूर्व महापौर प्रमोद दुबे , वरिष्ठ आईपीएस अफसर संजीव शुक्ला मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम दुर्गा कॉलेज परिसर में ही दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा ।कार्यक्रम की तैयारी में प्रमुख रूप से जग्गू ठाकुर सत्यप्रकाश झुनझुनावाला राजेश मिश्रा संजय सिंग अमरजीत सिग संधु अमरजीत छाबड़ा अजय दानी रामोतार तिवारी शिवरतन गुप्ता सहित अन्य बहुत से साथी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे है