![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/adarrwref4-9.jpg)
CG News: बिलासपुर। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने लोफंदी ग्राम में अवैध शराब से हुई मौतों को अब तक भले ही अधिकारिक रूप से स्वीकार करने में हीलाहवाला किया हो, पर भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस व आबकारी विभाग पर जमकर नाराजगी व्यक्त की है। गांव का दौरा कर उन्होंने प्रभावित परिवारों को विधायक निधि से तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद करने का भरोसा भी दिलाया है।
CG News: बेलतरा विधानसभा के ग्राम लोफंदी में जहरीली महुआ शराब के सेवन से नौ लोगों की मौत हुई है। मौत की यह घटना पिछले सप्ताह चार दिनों के भीतर हुई थी। नगर निकायों के मतदान से निपटने के बाद विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और कलेक्टर से पूरे मामले की गहन जांच करने के लिए कहा है।विधायक शुक्ला ने अवैध शराब बिक्री पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए कि निश्चित समयसीमा के भीतर जांच पूरी कर अवैध शराब के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए।
CG News: पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए विधायक ने अपनी स्वेच्छानिधि से आर्थिक सहायता की घोषणा की और मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक शुक्ला ने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की आपूर्ति बढ़ गई है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा और सच्चाई सामने लाकर ही दम लेंगे।