CG ACCIDENT NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर….बाइक को मारी ठोकर, हादसे में दो युवकों की मौत
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/adarrwref4-2.jpg)
CG ACCIDENT NEWS: रायगढ़. सड़क हादसे में दो युवकों की मौत होने से गांव में मातम पसर गया है. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा देर रात नेतनागर ग्राम के पास हुआ.
CG ACCIDENT NEWS: घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक ग्राम नेतनागर के रहने वाले थे. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. हादसे को लेकर ग्रामीण आज चक्काजाम कर सकते हैं. जुट मिल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.