BHUPESH BAGHEL STATEMENT : साय कैबिनेट के कुंभ स्नान पर बोले पूर्व सीएम भूपेश बघेल – “श्रद्धा से जाएं, दान अपनी जेब से दें”

BHUPESH BAGHEL STATEMENT: Former CM Bhupesh Baghel said on the Kumbh Snan of Sai Cabinet – “Go with faith, donate from your pocket”
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में मंत्री और विधायक कल कुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं। इस यात्रा में 7 कांग्रेस विधायक भी शामिल होंगे।
इस निमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुंभ में अपनी श्रद्धा से जाना चाहिए, दान भी अपनी जेब से देना चाहिए।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “धर्म-कर्म अपने पैसे से करना चाहिए, सरकारी पैसे से नहीं।”
महाकुंभ में अव्यवस्था का आरोप
पूर्व सीएम बघेल ने महाकुंभ मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “शासन का काम दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था बनाना है, न कि खुद को प्रचारित करना।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “मेले में भगदड़ जैसी स्थिति बनी, लोगों के कपड़े और सामान हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा। जनसंख्या बढ़ने के कारण बेहतर व्यवस्थाएं करनी चाहिए थीं, लेकिन सरकार सिर्फ आंकड़े पेश कर रही है।”
रविदास जयंती का उल्लेख
रविदास जयंती के मौके पर भूपेश बघेल ने संत रविदास के विचारों को याद करते हुए कहा, “मन चंगा तो कठौती में गंगा। पहले मन को साफ रखना जरूरी है, तभी पुण्य मिलेगा।” उन्होंने कहा कि “मोक्ष का अर्थ सिर्फ कर्मों के आधार पर होता है, केवल दिखावे से मोक्ष नहीं मिलता।”
सरकार से पूछे सवाल
बघेल ने सरकार से पूछा कि “वे यह तो बता रहे हैं कि 15 से 20 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता पा रहे कि कितने लोग अपने परिवार से बिछड़ गए, कितने घायल हुए और कितनी मौतें हुईं?”
उन्होंने कहा कि “महाकुंभ पहले भी होता था और सरकारें नहीं होने पर भी सफल आयोजन होते थे।” लेकिन इस बार अव्यवस्थाओं ने श्रद्धालुओं को परेशान कर दिया है।