मनोरंजनTrending Now

पॉडकास्टर Ranveer Allahabadia की बढ़ सकती है मुश्किलें, इंडियाज गॉट लेटेंट का मामला संसद तक पहुंचा,

नई दिल्ली। यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की मुश्किलें और बढ़ सकती है। कॉमेडियन समय रैनी के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में इस्तेमाल की गई अभद्र कमेंट्स का मामला संसद तक पहुंच चुका है।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर आईटी मामलों की संसदीय समिति रणवीर इलाहाबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। समिति रणवीर को नोटिस भेज सकती है। एक दिन पहले ही ही समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने रणवीर को नोटिस भेजने की मांग की थी।

पांच लोगों पर FIR दर्ज

समय रैना (Samay Raina), रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। रणवीर इलाहाबादिया पर कार्यक्रम में माता-पिता पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप है।

यूट्यूब ने लिया एक्शन

वहीं, इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया तो अब यूट्यूब ने बड़ा कदम उठाते हुए वो विवादित एपिसोड यूट्यूब से हटा दिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो हटा दिया है।

फ्रीडम ऑफ स्पीच की धज्जियां उड़ाई जा रही: वारिश पठान

असदुद्दीन ओवौसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने भी इस मामले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी को लेकर कहा कि “उनका बयान बहुत ही आपत्तिजनक है, वेस्टर्न कल्चर में भी ऐसा नहीं हो रहा है, जो यहां चल रहा है।
उन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। रणवीर ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल माता-पिता के लिए किया है, यह शर्म की बात है”।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: