chhattisagrhTrending Now

Liquor smuggling: प्रदेश में चुनाव माहौल के बीच शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, MP से लाए गए शराब की 40 पेटी को कवर्धा में किया जब्त

Liquor smuggling: कवर्धा: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. चुनावी सीजन को देखते हुए राज्य में शराब की तस्करी का खेल चल रहा है. पुलिस की मुस्तैदी से शराब के अवैध परिवहन पर शिकंजा कसा जा रहा है. कवर्धा में शनिवार को पुलिस ने 40 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. शराब की खेप को मध्यप्रदेश से लेकर आया गया था. शराब को कवर्धा में खपाने का प्लान था.

Liquor smuggling: 6 लाख की शराब बरामद: पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ड्राइवर है और वह 40 पेटी शराब को लेकर आया था. ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस शराब के दलाल की तलाश कर रही है. कूकदूर थाना अंतर्गत तेलियापानी-लेदरा घाट से पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन को सीज किया. आरोपी ड्राइवर का नाम पीयूष कुमार बताया जा रहा है. शराब को कवर्धा तक पहुंचाने के लिए सोनू नाम के ब्रोकर ने ड्राइवर को हायर किया था. आरोपी ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस अब ब्रोकर की तलाश कर रही है.

एमपी से छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी

Liquor smuggling: मुखबिर से सूचना मिली थी की वाहन में मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में अवैध शराब छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने वाहन की रेकी और और वाहन को तेलियापानी लेदरा के रास्ते कवर्धा में पकड़ा गया. इस दौरान आरोपी वाहन को लेकर भागने की फिराक में था. घाट में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया. 40 पेटी शराब और वाहन को हमने जब्त कर लिया है- भूपत सिंह, एसडीओपी, पंडरिया पुलिस शराब की तस्करी करने वाले सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निकाय चुनाव के दौरान शराब की तस्करी के केस बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन इस तरह की गतिविधि को नाकाम करने की कोशिश में जुट गई है.

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: