DELHI ELECTION RESULT : दिल्ली चुनाव पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का कटाक्ष – ‘शराब घोटाले वालों को जनता ने सजा दी’
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-1.2.jpg)
DELHI ELECTION RESULT: Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao’s sarcasm on Delhi elections – ‘The public punished those involved in liquor scam’
रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए दिल्ली के शराब घोटाले को छत्तीसगढ़ के कथित शराब भ्रष्टाचार से जोड़ा और कहा कि “शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों” को जनता ने साफ कर दिया।
मोदी की गारंटी से दिल्ली में ‘आप’ का सूपड़ा साफ – अरुण साव
अरुण साव ने अपने ट्वीट में लिखा,”दिल्ली की जनता ने ‘आप’दा से मुक्ति पाई। ‘मोदी की गारंटी’ पर मुहर लगाई। छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक, शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया। जय जनता!”
दिल्ली और छत्तीसगढ़ दोनों में शराब घोटाले का असर – साव
डिप्टी सीएम ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल और भूपेश बघेल को घोटाले से जोड़ते हुए कहा कि जनता ने दोनों राज्यों में शराब घोटालों से जुड़े नेताओं को करारा जवाब दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा की ईमानदार नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर लोगों ने भरोसा जताया, जिसके चलते आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया।
भाजपा की जीत पर जश्न, ‘आप’ पर तंज
दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह दिल्ली की जनता ने भी ईमानदारी और विकास का साथ दिया है। उन्होंने दावा किया कि शराब से सत्ता बनाने वालों को जनता ने सबक सिखा दिया है।
अब देखना यह होगा कि अरुण साव के इस बयान पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस किस तरह की प्रतिक्रिया देती हैं।