Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, शंकराचार्य मार्ग पर फैला धुआं

BREAKING: Fire broke out again in Prayagraj Mahakumbh, smoke spread on Shankaracharya Marg.

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को एक बार फिर सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने में जुट गईं।

हालांकि, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की यह तीसरी घटना है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने पर जोर दिया जा रहा है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: