RAIPUR NEWS : प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने दिया पद से इस्तीफा, कार्यकारी समिति को किया भंग

RAIPUR NEWS: State Rice Millers Association President Yogesh Aggarwal resigns from the post, executive committee dissolved
रायपुर। प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने आज एक अहम घोषणा की है। उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और पूरी कार्यकारी समिति को भंग करने की घोषणा की। अपने इस्तीफे में योगेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने और उनकी पूरी टीम ने मिलर्स की सेवा में अपनी पूरी ऊर्जा लगाई, लेकिन अब वह इस पद पर कार्यरत नहीं रहना चाहते।
उन्होंने सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मिलर्स की सभी मांगों को मानते हुए पूरा सहयोग दिया। साथ ही मिलर्स को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने के लिए सभी मिलर्स का आभार व्यक्त किया।
योगेश अग्रवाल ने कहा, “आप सभी मिलर्स के सुख-दुख का साथी हमेशा बना रहूंगा।”