Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CHANDIGARH MAYOR ELECTION : क्रॉस वोटिंग ने बदला खेल ! चंडीगढ़ में BJP की मेयर, AAP-कांग्रेस को करारा झटका

CHANDIGARH MAYOR ELECTION: Cross voting changed the game! Mayor of BJP in Chandigarh, a big blow to AAP-Congress

चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हरप्रीत कौर बबला ने जीत दर्ज कर ली है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस गठबंधन के पास बहुमत होने के बावजूद क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा को जीत मिली।

बीजेपी को 19, आप उम्मीदवार को 17 वोट –

चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हरप्रीत कौर बबला को 19 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार प्रेम लता को 17 वोट मिले। कुल 36 वोट डाले गए, जिसमें सांसद मनीष तिवारी का एक वोट भी शामिल था। AAP-कांग्रेस गठबंधन के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे BJP ने जीत दर्ज कर ली।

सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस की जीत –

हालांकि, सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी ने जीत हासिल की। उन्हें 19 वोट मिले, जबकि बीजेपी की बिमला दूबे को 17 वोट मिले।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ चुनाव –

इस बार चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ। आम आदमी पार्टी ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज जयश्री ठाकुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

पिछले साल भी हुआ था विवाद –

पिछले साल भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर विवाद हुआ था, जब चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने आप-कांग्रेस के 8 वोट रद्द कर दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी 2024 को BJP की जीत को पलटते हुए AAP-कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया था।

इस बार सुप्रीम कोर्ट की निगरानी के बावजूद AAP और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके ही पार्षदों की क्रॉस वोटिंग ने बीजेपी की राह आसान कर दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: