CG Municipal elections: भाजपा को बड़ा झटका…महिला प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त, ये है वजह

CG Municipal elections: धरसींवा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के एक दिन पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. भाजपा ने तिल्दा नगर पालिका चुनाव के लिए वार्ड क्रमांक 16 से आकांक्षा वैष्णव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन आज उनका नामांकन निरस्त हो गया है. नामांकन रद्द इस कारण हुआ क्योंकि उनकी आयु 21 साल से कम है, जो चुनाव लड़ने के लिए अनिवार्य है. अब भाजपा को आखिरी समय में नया उम्मीदवार चुनने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
CG Municipal elections: इस मामले में एसडीएम आशुतोष देवांगन ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए 21 साल की आयु होना चाहिए लेकिन आकांक्षा वैष्णव की उम्र अभी इक्कीस साल पूरी नहीं हुई है इस कारण उनका नामांकन निरस्त किया गया है. आकांक्षा वैष्णव को भारतीय जनता पार्टी ने तिल्दा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 19 पिछड़ा वर्ग मुक्त से अपना प्रत्याशी घोषित किया था.
CG Municipal elections: भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. क्या भाजपा, जो देश-दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, उसके संगठन में मौजूद जिम्मेदारों को यह जानकारी नहीं थी कि चुनाव लड़ने के लिए 21 साल की आयु अनिवार्य है? क्या टिकट की दावेदारी करने वाले पार्टी कार्यकर्ता को भी इसकी जानकारी नहीं थी? ऐसे ही कई अनुत्तरित सवाल इस नामांकन के निरस्त होने के बाद उठ रहे हैं. फिलहाल, नामांकन की अंतिम तिथि कल यानी 28 जनवरी होने से अब भाजपा वार्ड 16 से किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है.