Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस नेता एक के बाद एक दे रहे इस्तीफा …

CG BREAKING: Angered by ticket distribution, Congress leaders are resigning one after the other…

पेंड्रा/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ टिकट वितरण को लेकर नाराज नेताओं ने इस्तीफे देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है।

पेंड्रा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर पटेल ने टिकट वितरण के कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अंबिकापुर में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व पार्षद विजय सोनी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके अलावा कई अन्य कांग्रेसी नेता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

भा.ज.पा. ने इन नेताओं को पार्टी में शामिल करने के बाद 10 पार्षदों के नाम होल्ड कर दिए हैं और कहा जा रहा है कि इनमें से कई नेताओं को पार्षद प्रत्याशी बनाया जा सकता है। कांग्रेस के लिए यह घटनाक्रम चुनावी रणनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: