देश दुनियाTrending Nowक्राइम

MP Crime News: चार लोगों की हत्या से दहला जबलपुर, दहशत में स्थानीय लोग

MP Crime News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के टिमरी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर एक साथ चार युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई। युवकों के शव सड़क पर पड़े मिले। मृतकों के सिर और गले पर बुरी तरह से वार किया गया, जिसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना को देखने के बाद कई स्थानीय लोग दहशत में आ गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची तो शव के पास खड़े परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। किसी तरह शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चार युवकों की हत्या से सनसनी

परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या क्षेत्र के साहू परिवार के लोगों ने की है। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर यह हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस हमले में चार युवकों की हत्या कर दी गई है। वहीं, अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिनकी हालत नाजुक है और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चाकू और डंडों से उतारा मौत के घाट

इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था, इसी बात पर आज दोनों पक्षों में सुबह 9:30 एक बैठक थी। हालांकि, इन लोगों को इस बात की भनक नहीं थी कि सामने का पक्ष साहू परिवार हथियारों से लैस है और मौका पाते ही इनके द्वारा सभी पर चाकुओं और डंडों से वार कर दिया, इसमें दूसरे पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई है।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार मृतकों का नाम अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे है। ग्रामीणों ने इन चारों के शव को रखकर प्रदर्शन किया है आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लंबा जाम देखने को मिला। बवाल बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया। ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: