chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS: रायपुर के तहसील कार्यालय में है काम तो पढ़े ये खबर, कार्यालय को अब पुराने इस जगह कर दिया गया शिफ्ट

RAIPUR NEWS: रायपुर। राजधानी रायपुर के अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय को अब पुराने नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है। यह कदम इस कार्यालय के जर्जर हो चुके भवन की हालत को देखते हुए उठाया गया है। पुराने भवन में असुविधाओं का सामना करने के बाद, नागरिकों की सुविधा और कार्यों के सुचारू संचालन के लिए इस स्थानांतरण का निर्णय लिया गया है।

एसडीएम नंदकुमार चौबे ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे अब से तहसील कार्यालय से जुड़े सभी पत्राचार नए पते पर ही करें और संबंधित कार्यों के लिए नर्सिंग हॉस्टल स्थित नए कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने बताया कि वर्तमान तहसील कार्यालय का भवन काफी पुराना और जर्जर हो चुका था, जिसके कारण कार्यों में रुकावट और नागरिकों को असुविधा हो रही थी। इसे देखते हुए, नए भवन के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि नए तहसील कार्यालय के निर्माण तक नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यालय का स्थानांतरण पुराने नर्सिंग हॉस्टल में किया गया है, जहां सभी राजस्व से जुड़े कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।

 

birthday
Share This: