Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू, गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री व मंत्रियों पर पाबंदी

CG BREAKING: Code of Conduct implemented in Chhattisgarh, ban on Chief Minister and Ministers on Republic Day

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी शुरू हो गई हैं। इसका असर 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर भी देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक इस साल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में केवल अतिथि के रूप में शामिल होंगे, और उनके संबोधन में किसी भी प्रकार की घोषणाएं या सरकारी योजनाओं का जिक्र नहीं किया जा सकेगा।

आचार संहिता के तहत, झांकियों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तस्वीरें भी नहीं लगेंगी। यह पाबंदी आचार संहिता की सख्ती को दर्शाती है, जिसके तहत चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोई भी पार्टी अपने पक्ष में प्रचार नहीं कर सकती।

मुख्यमंत्री और मंत्रियों को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में केवल अतिथि की भूमिका निभाने के लिए कहा गया है, ताकि आचार संहिता का उल्लंघन न हो और निष्पक्ष चुनावी माहौल बना रहे। यह कदम छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की सशक्तता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: