Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ED का बड़ा आरोप, कवासी लखमा को हर महीने मिलते थे 2 करोड़ रुपये कमीशन ..

CG BREAKING: ED’s big allegation, Kawasi Lakhma used to get commission of Rs 2 crore every month..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा किया है। ED के वकील सौरभ पांडेय ने अदालत में दावा किया कि लखमा को हर महीने शराब कार्टेल से 2 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में मिलते थे। उन्होंने कहा कि यह राशि लखमा ने अपनी निजी संपत्ति और कांग्रेस भवन के निर्माण में खर्च की।

ED के वकील के अनुसार, 36 महीने के दौरान प्रोसीड ऑफ क्राइम की कुल राशि 72 करोड़ रुपये रही, जो लखमा के बेटे के घर निर्माण और कांग्रेस भवन के लिए खर्च की गई। यह राशि आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा लखमा तक पहुंचाई जाती थी।

वकील ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों, अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह ने पूछताछ में बताया कि लखमा को हर महीने 50 लाख रुपये के अतिरिक्त 1.5 करोड़ रुपये और मिलते थे, यानी कुल 2 करोड़ रुपये।

इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों इकबाल खान और जयंत देवांगन का भी नाम सामने आया है, जिन्होंने पैसे का अरेंजमेंट किया और कन्हैया लाल कुर्रे के जरिए पैसों के बैग भेजे। ED ने इस सबूत के आधार पर लखमा की गिरफ्तारी की।

लखमा के वकील फैजल रिजवी ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि गिरफ्तारी केवल सबूतों के बाद की गई। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर 2 करोड़ रुपये की बात सही है तो लखमा के घर से कोई बड़ी रकम क्यों नहीं मिली?

यह शराब घोटाला मामले में त्वरित कार्रवाई और जांच की जा रही है, और इस मामले में कई बड़े अफसरों और शराब कारोबारियों के नाम सामने आ चुके हैं।

Share This: