Japan Earthquake: जापान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जारी की गई सुनामी की चेतावनी

Japan Earthquake: जापान। जापान में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.9 रही। भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी जारी की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी है और सुनामी की चेतावनी जारी की है।
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 37 किलोमीटर (23 मील) की गहराई पर था। जापान में आए भूकंप के कारण अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।