Naxalite IED recovered: CRPF ने नक्सलियों के साजिश को किया नाकाम, 4 किग्रा की IED बरामद कर किया नष्ट

Naxalite IED recovered: बीजापुर. सुरक्षा बलों को एक बार फिर माओवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाबी मिली है. जवानों ने थाना पामेड़ क्षेत्र के काउरगुटटा जंगल क्षेत्र से 4 किग्रा की IED बरामद की, जिसे सूझबूझ और सतर्कता से नष्ट किया गया.
Naxalite IED recovered : जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कैंप काउरगुटटा से सीआरपीएफ 151 की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी. ड्यूटी के दौरान 151 सीआरपीएफ की बीडी टीम ने काउरगुटटा – जिड़पल्ली के मध्य रोड से माओवादियों द्वारा लगाए गए 4 किग्रा का IED बरामद किया. आईईडी को सीआरपीएफ 151 की बीडी टीम ने मौके पर ही सुरक्षित नष्ट किया. माओवादियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए थे.