chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS: आज शाम रायपुर के इन इलाकों में में नहीं आएगा पानी, फिल्टरप्लांट में बदला जाएगा खराब वाल्व

RAIPUR NEWS: रायपुर. रावणभाठा फिल्टरप्लांट में खराब एनआरव्ही वाल्व बदले जाने का आवश्यक कार्य किया जाएगा. आज 6 घंटे का शटडाउन रहेगा, जिसके चलते शाम को घरों में पानी सप्लाई नहीं होगी. 150 एमएलडी प्लांट के 29 ओवरहेड टैंक, नया 80 एमएलडी प्लांट के 4 ओवरहेड टैंक से आंशिक रूप से जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी. 10 जनवरी को सुबह नियमित पानी सप्लाई होगी.

 

RAIPUR NEWS: नगर निगम कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट नरसिंह फरेन्द्र ने बताया कि अधिकृत फर्म आईएचपी कंपनी द्वारा 9 जनवरी को सुबह 6 से दोपहर 12 तक 6 घंटे का शटडाउन प्रस्तावित है. एनआरव्ही वाल्व बदलने के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवर हेड टैंक भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, एवं नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओव्हरहेड टैंक बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर एवं मोतीबाग ओव्हरहेड टैंक से आज सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगा. संध्याकालीन जलप्रदाय व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. 10 जनवरी को सुबह उक्त टंकियों से नियमित जल प्रदाय व्यवस्था दी जाएगी.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: