Trending Nowशहर एवं राज्य

BIJAPUR NAKSALI ATTACK : 8 जवान और 1 ड्राइवर शहीद, सीएम और डिप्टी सीएम ने जताया शोक, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

BIJAPUR NAKSALI ATTACK: 8 soldiers and 1 driver martyred, CM and Deputy CM expressed grief, search operation of security forces continues

बीजापुर. बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग पर नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों और एक वाहन चालक के शहीद होने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस हमले में 8 जवान घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

सीएम विष्णु देव साय का बयान –

“बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान –

“नक्सलियों की कायराना करतूत में 8 जवानों और एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर हृदयविदारक है। ईश्वर से शहीदों की आत्मा को शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। भारत मां के वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”

सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है। वहीं, इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षाबल हमले के मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुट गए हैं।

birthday
Share This: