Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, माओवादियों ने की कड़ी निंदा, जारी किया प्रेस नोट

CG BREAKING: Murder of journalist Mukesh Chandrakar in Bijapur, Maoists strongly condemned, issued press note

बीजापुर। 5 जनवरी 2025 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा जारी एक प्रेस नोट में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की गई है। माओवादी प्रवक्ता समता ने प्रेस वक्तव्य में कहा कि यह हत्या पूरी तरह से निंदनीय है और पार्टी इस पर खेद व्यक्त करती है।

समता ने कहा, “मुकेश चंद्राकर ने आदिवासी इलाकों में जन्म लेकर, स्थानीय पत्रकारिता में एक पहचान बनाई थी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनता की समस्याओं और विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक मुद्दों को उजागर किया था।”

पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है और यह हत्या उन ताकतों से जुड़ी हो सकती है, जो सरकार के संरक्षण में काम कर रही हैं। माओवादियों ने हत्या के मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमें कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों का हाथ हो सकता है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार और मित्रों के प्रति माओवादियों ने अपनी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े होने की बात कही।

समता ने प्रेस नोट के अंत में बताया कि माओवादी पार्टी इस हत्या की जांच कराने की मांग करती है और इसके पीछे का सच उजागर होने तक संघर्ष जारी रखेगी।

 

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: