Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO : भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार की हत्या, गिरफ़्तारी के बाद मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर का देखें वीडियो …

VIDEO: Journalist murdered for exposing corruption, watch video of mastermind Suresh Chandrakar after arrest…

बीजापुर। जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

भ्रष्टाचार उजागर करने पर रची हत्या की साजिश –

जानकारी के मुताबिक, सुरेश चंद्राकर एक ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उसकी भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी, जिससे सुरेश नाराज था। इसी नाराजगी में उसने मुकेश की हत्या की साजिश रची और अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में भाई और सुपरवाइजर की मदद से इस वारदात को अंजाम दिलवाया।

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार –

इस मामले में सुरेश चंद्राकर के अलावा तीन अन्य आरोपी, जिनमें उसके सगे भाई शामिल हैं, पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। SIT ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

पूछताछ जारी, बड़े खुलासे की उम्मीद –

पुलिस का कहना है कि सुरेश चंद्राकर से अभी पूछताछ जारी है और इस हत्याकांड से जुड़े कई और अहम खुलासे होने की संभावना है।

पत्रकार संगठनों में आक्रोश –

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पूरे राज्य में आक्रोश है। कई पत्रकार संगठनों ने न्याय की मांग की है और सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने की अपील की है।

SIT की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि मामले से जुड़े सभी पहलू जल्द ही सामने आएंगे और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: