CG POSTER WAR : कानून व्यवस्था पर बीजेपी का वार, कांग्रेस पर पोस्टर के जरिए निशाना, ‘अराजकता फैलाने वाला कांग्रेसी गुंडा गिरफ्तार’

CG POSTER WAR: BJP’s attack on law and order, targets Congress through poster, ‘Congress goon spreading anarchy arrested’
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में ‘रामचंद्रपुर हाफ मर्डर केस’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा गया है।
पोस्टर में लगाए गंभीर आरोप –
बीजेपी द्वारा जारी इस पोस्टर में लिखा गया है, “2 साल पहले रामचंद्रपुर हाफ मर्डर केस में स्थानीय कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी हुई। अपराधियों के विरुद्ध विष्णु का सुदर्शन चल रहा है। प्रदेश में अराजकता फैलाने वाला कांग्रेसी गुंडा पुलिस की गिरफ्त में है।”
पोस्टर में यह भी इशारा किया गया है कि कांग्रेस सरकार के दौरान अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा, जिसके चलते कानून व्यवस्था चरमरा गई थी।
सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू –
बीजेपी का यह पोस्टर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जहां बीजेपी इसे ‘सत्य उजागर करने की कोशिश’ बता रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक स्टंट’ करार दिया है।
कानून व्यवस्था पर दोनों दल आमने-सामने –
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अपराधियों को खुली छूट दी गई थी, जिसके चलते रामचंद्रपुर जैसी घटनाएं हुईं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सिर्फ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है।
आगे की रणनीति पर नजरें टिकीं –
इस पोस्टर के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है। पुलिस प्रशासन ने हालांकि मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।