Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, गांव में छाया मातम

CG BREAKING: Painful death of 3 friends, crushed by a speeding truck, mourning in the village

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। मुरमुंडा तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, मुरमुंडा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय भुवन यादव, तुलेश्वर यादव और नारद यादव रविवार को एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे मुरमुंडा तिराहे के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This: