chhattisagrhTrending Now

Blinkit in Raipur: रायपुर में शुरू हुई Blinkit, अब कुछ ही मिनट में घर पहुंचेगा राशन…

Blinkit in Raipur: रायपुर. ब्लिंकिट (पूर्व में Grofers) ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपनी सेवाओं की शुरुआत की है. यह ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म अब शहरवासियों को 10 मिनट में जरूरी सामान की डिलीवरी का वादा करता है. ब्लिंकिट के इस कदम से रायपुर में रहने वाले लोग अब अपने घरों के आराम से किराना, ताजे फल-सब्जियां, स्नैक्स, दवाइयां, और अन्य जरूरी सामान महज कुछ मिनटों में मंगा सकेंग ब्लिंकिट पहला स्टोर कुछ दिन पहले आदर्श नगर में खुला. यह स्टोर आसपास के क्षेत्रों जैसे देवेंद्र नगर, शंकर नगर, VIP कॉलोनी, अवंती विहार, LIC कॉलोनी, भावना नगर और अन्य स्थानों में डिलीवरी प्रदान करेगा.एक और स्टोर अगले कुछ दिनों में खुलने जा रहा है, जो सिविल लाइन्स समेत अन्य क्षेत्रों को कवर करेगा.

किराना और अन्य सामान की त्वरित डिलीवरी की सुविधा

Blinkit in Raipur:  ब्लिंकिट के माध्यम से रायपुर के निवासी अब अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि उसके गोदाम शहर में रणनीतिक स्थानों पर स्थित हैं, जिससे डिलीवरी का समय कम से कम किया जा सके. रायपुर के विभिन्न इलाकों में इसके गोदामों के चलते ग्राहकों को त्वरित सेवा मिलेगी.

रायपुर में रोजगार के नए अवसर

Blinkit in Raipur:  ब्लिंकिट की रायपुर में शुरुआत से न केवल स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. कंपनी ने अपनी योजना में बताया कि इसके संचालन के लिए स्थानीय कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: