RAIPUR BREAKING : छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, संगठन को मजबूत करने पर होगा मंथन

RAIPUR BREAKING: RSS chief Mohan Bhagwat arrives on Chhattisgarh tour, brainstorming will be held on strengthening the organization
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत छह दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। वे 31 दिसंबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
दौरे का कार्यक्रम –
डॉ. भागवत टोलियों की बैठकों में भाग लेंगे।
प्रातः और सांयकालीन शाखाओं में शामिल होकर स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे।
1 जनवरी को दोपहर वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शताब्दी वर्ष की तैयारी पर फोकस –
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले साल अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डॉ. भागवत का यह दौरा शताब्दी वर्ष की तैयारियों की समीक्षा और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पंच परिवर्तन पर विशेष जोर –
शताब्दी वर्ष में RSS का प्रमुख फोकस ‘पंच परिवर्तन’ पर है। इस दौरे में डॉ. भागवत कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विशेष सत्रों में चर्चा करेंगे और संघ की आगामी रणनीतियों को अंतिम रूप देंगे।
संगठन को और सशक्त करने पर जोर –
छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान संगठन के विस्तार, कार्यशैली, और सामाजिक मुद्दों पर संघ की भूमिका को लेकर गहन मंथन किया जाएगा।
RSS प्रमुख का यह दौरा प्रदेश में संघ कार्यों को नई दिशा और गति देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।