Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : मुख्य सूचना आयुक्त पद अभी भी खाली .. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का असर ?

CG NEWS: The post of Chief Information Commissioner is still vacant.. Effect of Supreme Court order?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में सर्वोच्च न्यायालय के 6 साल पुराने आदेश का प्रभाव देखा जा रहा है, जिसने न केवल नियुक्तियों को पेचीदा बना दिया है, बल्कि सरकारों को जवाबदेह भी ठहराया है। छत्तीसगढ़ में इस साल सूचना आयुक्त के दो पदों पर नियुक्तियां न हो पाई हैं, जिनमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को भी मौका नहीं मिला।

मुख्य सूचना आयुक्त के पद से रिटायर आईएएस एमके राउत की जगह दो साल से यह पद खाली है। तीसरी बार आवेदन मंगाने के बावजूद इस पद की नियुक्ति में देरी हो रही है। अब तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सूचना आयुक्तों के लिए चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और अनुभव आधारित बनाने का आदेश दिया है, जिससे नियुक्ति में अधिक समय लग रहा है।

इस साल 2024 में दो सूचना आयुक्तों के पदों का कार्यकाल समाप्त हुआ था, और इन पदों के लिए 200 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि, केवल उन उम्मीदवारों को चुना गया जिनका बायोडाटा सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप था।

मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए भी अब चयन प्रक्रिया चल रही है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नियुक्ति की घोषणा की जा सकती है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: