Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : 5 राज्यों के बदले राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान को बिहार की कमान

BIG BREAKING: Governor of 5 states, Arif Mohammad Khan gets command of Bihar

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. साथ ही राष्ट्रपति ने कई राज्यों केराज्यपाल की नियुक्ति की है. उन्होंने राज्यपालों की नियुक्तियां कर खुशी जताई है. ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों काकार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.

राष्ट्रपति कार्यकाल के अनुसार, राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और राष्ट्रपति ने पूर्वगृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया है. साथ ही मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति कोओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

इन राज्यों के राज्यपालों को भेजा दूसरे राज्य

इसके अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. तो बिहार के राज्यपालराजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया हैमिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा काराज्यपाल नियुक्त किया गया है.

वहीं, जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त) को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गयाहै.

कौन कहां का बना राज्यपाल

ओडिशाडॉ. हरि बाबू कंभमपति

मिजोरमडॉ. विजय कुमार सिंह

बिहारआरिफ मोहम्मद खान

केरलराजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

मणिपुरअजय कुमार भल्ला

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: