धक्का-मुक्की में घायल सांसदों में खरगे भी शामिल! स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- मुझे भाजपा सांसदों ने धक्का दिया
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गुरुवार को सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बाद ‘चोट लगने वाले लोगों की लिस्ट’ में शामिल किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया और जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया। इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिसकी सर्जरी हुई है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, इसके बाद, कांग्रेस के सांसद मेरे लिए एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया। बड़ी मुश्किल से और अपने सहयोगियों के सहयोग से मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा। 82 वर्षीय खरगे का जून 2017 में दिल्ली के एम्स में बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ था।
भाजपा सांसदों ने की मुझे रोकने की कोशिश – राहुल गांधी
इस बीच, राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी या मुकेश राजपूत को किसी भी तरह की चोट पहुंचाने से साफ इनकार किया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह वे और मल्लिकार्जुन खरगे सहित उनके साथी थे, जिन पर आज सुबह संसद में प्रवेश करने की कोशिश करते समय शारीरिक हमला किया गया था। उन्होंने कहा, मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था… लेकिन भाजपा सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे; उन्होंने मुझे धक्का दिया और मुझे धमकाया… हमें अंदर जाने का अधिकार है। घायल हुए भाजपा सांसदों में से एक प्रताप सारंगी ने कहा कि वह गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई, क्योंकि एक तीसरा व्यक्ति (इस समय अज्ञात) उनके ऊपर गिर गया। सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने इस तीसरे व्यक्ति को धक्का दिया था।